स्लीमनाबाद। बहोरीबंद जनपद पंचायत की सासंद आदर्श ग्राम पंचायत देवरी मवई के सचिव सुदर्शन झारिया व रोजगार सहायक अजय पटेल पर पंचायत प्रतिनिधियों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को शिकायत सौंपी है। आज मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों ने सरपंच मीना झारिया के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की भी मांग की है। जनसुनवाई में कलेक्टर विशेष गढ़पाले को दिए शिकायती पत्र में पंचायत प्रतिनिधियों ने सचिव व रोजगार सहायक पर आरोप लगाते हुए बताया कि पंचपरमेश्वर योजना की 20 प्रतिशत राशि का गबन किया जा रहा है तथा पिछले तीन वर्षो से आय व व्यय का ब्योरा भी नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा पंचायत में कराए जा रहे निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है तथा घटिया निर्माण कार्य कराकर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। हितग्राही मूलक योजनाओं में भी पैसे की मांग की जाती है। आज जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचने वालों में उपसरपंच घनश्याम व पंच गीता बाई, मुकेश कुमार, चंदाबाई, मंगोली बाई, सुमनलता, सीमा नामदेव, सुनीता बाई, गेंदलाल, लक्ष्मण प्रसाद, रानी बाई व गुलाब बाई शामिल रहे। सभी ने सरपंच के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग भी कलेक्टर से की है।