कटनी। सर्वशक्ति महिला सेवा समिति के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी जरूरतमंदों के बीच खुशियों की दिवाली मनाई गई। इस बार खुशियों की दिवाली सरावगी सदन सावरकर वार्ड में पांच आंगनबाड़ियों से जानकारी लेकर 25 जरूरतमंद परिवारों के बीच में खुशियों की दिवाली मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ कटनी की महारानी मां जालपा कालका शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में ममता तोमर, संजना पांडे, रोशनी जायसवाल अंकित गुप्ता कोयल जैन जी के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस दौरान समिति सदस्यों ने जरूरतमंद परिवारों को उपहार स्वरूप पूजन की समस्त सामग्री वितरण की गई जिसमें स्टील की दूरियां, लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति, लाई, बताशा, मिट्टी का दिया ,तेल वाती अगरबत्ती, माचिस ,नारियल, मिठाई पटाखे ,रंगोली ,कपड़े कुरकुरे ,चिप्स, बिस्किट आदि सामग्री वितरण की गई। इसमें सभी परिवार को अग्रिम दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई और प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम समापन हुआ।
इस अवसर पर सर्वशक्ति महिला सेवा समिति की संस्थापक एवं अध्यक्ष माही तिवारी ,सचिव वाणी गट्टानी, कोषाध्यक्ष श्रुति चौदहा, उपाध्यक्ष संतोषी बड़गैया, उप सचिव संजना पांडे, संगठन मंत्री श्रुति सेठिया, प्रचार मंत्री शिखा खमपरिया ,आय व्यय मंत्री नीतू सोनी, सूचना मंत्री शिवानी बर्मन, व्यवस्था मंत्री रोशनी जायसवाल, मीडिया प्रभारी मनीषा पुरवार एवं सदस्य मंजू शर्मा,उर्मिला राजपूत, श्रद्धा पांडे,चांदनी अग्रवाल,कामना बड़गैया, आशीष मिश्रा, योगिता त्रिसोलिया आदि सदस्यों की उपस्थिति रही।