सागर। जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू होकर तेजी से बढ़ रहा है। आज मंगलवार को आई रिपोर्ट में 218 मरीज कोरोना संक्रमित निकले हैं। यह आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक कोरोना संक्रमण का है। वहीं 9 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। साग़र के दो लोगो की इलाज के दौरान मृत्यु भी हो गई है। इसी बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने भी सागर पहुंच कर जिला चिकित्सालय व बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का जायजा।
सागर में बेकाबू हुए कोरोना संक्रमण का आज बड़ा विस्फोट हुआ है। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से जारी रिपोर्ट में आज 218 नए केस डिक्लेयर किये गए हैं। यह संख्या एक दिन में अब तक की सबसे अधिक है। आज मिले नए केस को मिलाकर अब 7223 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं अधिकृत रूप से अब तक 161 की मौत हो चुकी है तथा 6555 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।