HOMEMADHYAPRADESH

सीएम शिवराज ने कहा कि यह भोपाल के अस्पताल की घटना आपराधिक लापरवाही, दोषी पर होगी कार्रवाई

सीएम शिवराज ने कहा कि यह भोपाल के अस्पताल की घटना आपराधिक लापरवाही, दोषी पर होगी कार्रवाई

Bhopal Hospital Fire: भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक से पहले संबोधित करते हुए कहा कि भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में कल रात हुई हृदय विदारक घटना से मन और आत्मा व्यथित है। यह बहुत गंभीर घटना है, यह आपराधिक लापरवाही है। जांच के निर्देश दे दिए गए हैं जो भी दोषी होगा उस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। जिन लोगों ने अपनी जान हथेली पर रखकर अपनी जान की बाजी लगाकर 36 बच्चों को सुरक्षित निकाला है, उनका सम्मान किया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन सभी को धन्यवाद दिया।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा करते हुए कहा कि सारंग घटना की सूचना प्राप्त होते ही घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल राहत कार्य में समन्वय किया। जो बच्चे अस्पताल में थे वह हमारे संरक्षण में थे उनकी जान बचाना हमारी जिम्मेदारी थी यह गंभीर घटना है। उन्होंने पुलिस प्रशासन डाक्टरों की टीम को त्वरित एक्शन लेने और बच्चों की जान बचाने के लिए आभार व्यक्त किया।

घटना में दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना ईश्वर से की, उन्होंने कहा कि इन बच्चों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घटना में जो घायल हुए हैं उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो यही कामना है। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि सभी शासकीय और गैर शासकीय अस्पतालों का तत्काल फायर सेफ्टी आडिट कराया जाए। कोविड-19 परिणाम स्वरूप कई अस्पतालों में आक्सीजन की व्यवस्था के लिए आक्सीजन लाइन बिछाई गई हैं, इससे अस्पतालों में फायर सेफ्टी आडिट की और अधिक जरूरत हो जाती है। हमें वह सभी उपाय करने होंगे जिससे ऐसी घटना का दोहराव ना हो।

Related Articles

Back to top button