प्रदेश भाजपा ने छिंदवाड़ा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, सांसद नकुल नाथ और महापौर प्रत्याशी विक्रम अहाके द्वारा हनुमान जी के नाम पर कांग्रेस के पक्ष में मतदान देने की अपील करने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत की है। पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह से मिलकर कहा कि कांग्रेस द्वारा लगातार आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं के चुनाव प्रचार करने पर ततकाल प्रतिबंध लगाया जाए।
चुनाव प्रबंध समिति के सदस्य एसएस उप्पल, अशोक विश्वकर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि छिंदवाड़ा में कमल नाथ, नकुल नाथ और पार्टी के महापौर प्रत्याशी विक्रम अहाके हनुमान जी के चित्र के सामने हाथ जोड़ कर खड़े हैं। इसी फोटा में कांग्रेस पार्टी का चुनाव का चिह्न पंजा भी प्रदर्शित किया गया है और अहाके हनुमान जी के नाम पर कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रहे हैं।