HOME

हर कोई अच्छे गुरु को मानता है लेकिन गुरु की बात नहीं मानता: मुनि समता सागर महाराज, पंच कल्याणक कार्यक्रम में उमड़ रही भीड़, हर दिन हो रहे कार्यक्रम

कटनी। हुकुमचंद जैन बंगला मंदिर के 5 दिवसीय पंच कल्यायक कार्यक्रम में आज भगवान चंद्र प्रभु के गर्व दिवस के अवसर मुनि समता यू सागर ने सुबह शांति धारा हुई। भगवान की आरती के बाद विनय भैया जी ने विनय पाठ, पूजा पाठ कराया।

मुनि समता सागर ने कहा कि पंच कल्यायक जो हुकुमचंद जैन बंगला मंदिर के परिवार जनों ने कराया उसमे 90% पात्र इसी परिवार के लोग बने उन्हे मालूम ही नही की कौन कौन सा पात्र बना लेकिन पात्र बनने की होड़ लग गई थी।क्योंकि उनके दादा हुकुमचंद जैन के मंदिर का भव्य तीन मंजिला मंदिर बन रहा है।

मुनि निष्कम्प सागर ने अपने प्रवचन में विस्तार पूर्वक बताया अनादि काल से सांसारिक प्राणी 84 लाख योनियों में भटक रहा है,उस जीव का अभी तक कल्याण नही हुआ है।हमने अन्नतो काल,अन्नतो प्रयास किया है ऐसी कोई भी पर्याय नही जिस पर्याय में जीव न गया हो कल्याण के बहुत सारे रास्ते और बहुत सारे मार्ग भी हमको प्राप्त हुए है सच्चे अच्छे दिगंबर गुरु भी हमको प्राप्त हुए,जीव अच्छे सच्चे गुरु को मानता तो है,लेकिन गुरु की बात नही मानता। हमने कैसी कैसी पर्याय को धारण किया।जब हम अपना अतीत को देखते हैं तो बंधुओ अतीत अगर हमारे स्मरण में आ जाय तो में कहता हूं की व्यक्ति पाप करना बन्द कर देगा।
हम जिनवाणी मां का स्वाध्याय करते है,तो हमको समझ में आता है की हमारा अतीत क्या था।जिनवाणी को पढ़ने के बाद ज्ञात होता है कि 84 लाख योनियों में भटकता भटकता रहता है।कई योनियों में जन्म लिया।जिस घास पर हम चलते है उस घास में भी हमने जन्म लिया,जिस अग्नि का सेवन करते हो,जिस अग्नि के माध्यम से हमारे कार्य होते है उस अग्नि का भी हमने जन्म लिया। लेकिन हर वस्तु का हमने दुरुपयोग किया।जो हमारे लिए उपकारी है,उनका भी हमने दुरुपयोग किया और उन पर्याय को हमने भी अनेकों बार धारण किया। हमने ही नही जिनकी हम पंच कल्याणक महोत्सव मना रहे है उस जीव ने भी ये पर्याय को धारण किया । मनुष्य पर्याय प्राप्त करने के बाद आप लोगो से यह कहना चाहता हूं कि जैसे उस जीव ने भी इतनी पर्याय को धारण करने के बाद जब मनुष्य पर्याय को धारण करा तो मनुष्य पर्याय धारण करने के बाद आज वो तीन लोक के नाथ गर्भ में आएंगे कल के दिन गर्भ कल्याण की जो क्रिया यहां पर हुई,आज उसी गर्भ की क्रिया यहां पर होगी कल भगवान का जन्म होगा।

बंधुओ ये पंच कल्यायक प्रतिष्ठा महा उत्सव कोई खेल नहीं है ये साक्षात पाषाण से परमात्मा बनने की वो प्रक्रिया है।जो गर्भ से लेकर मोक्ष कल्याण की यात्रा 5 दिनों के अंदर यहां दिखाई जाती है।आप लोगो ने जो पात्र बनके,महापात्र बनके सौभाग्य प्राप्त किया है।आप लोगो का योगदान उस प्रक्रिया पंच कल्यायक में बहुत बड़ा योगदान है।

12 बजे भगवान के माता पिता बने राजकुमार/कल्पना जैन के निवास से हाथी,रथ में जलूस निकला जिनकी आगवानी कार्यक्रम स्थल में की गई।

कार्यक्रम स्थल के पास पात्र बने लोगो के अलावा,बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के सुबह,शाम भोजन की व्वस्था रखी गई हैं।

कार्यक्रम में मुनि समता सागर, मुनि निष्कम्प सागर, मुनि  महासागर, एलक मुनि के सानिध्य में किया गया।

उपस्थित जनों में विजय कुमार जैन,राजकुमारी जैन,राकेश जैन कक्का/आराधना जैन राजकुमार/श्रीमति कल्पना जैन कलर लेब विजय/राजकुमारी जैन,संजय जैन/अर्चना जैन, प्रमोद कुमार/श्रीमति पुष्पा,श्रेयांस कुमार सुरभि जैन,सुशील कुमार/प्रीति जैन,नवीन कुमार /नेहा जैन, सुधीश कुमार-पप्पू मामा/ श्रीमति आभा जैन,नीरज कुमार /श्रीमति नेहा जैन, सनत कुमार-पराग कुमार/श्रीमति मयूरी, महेन्द्र कपिल कुमार /नेहा जैन,संदीप कुमार/श्रीमति शशि जैन,प्रवीण कुमार/ गुणमाला जैन,ऋषभ /संगीता जैन,सुमित जैन-गब्बर, आशु /श्रीमति आभा जैन,मनीष कुमार /मीना जैन,राजेश /श्रीमति रंजना सिंघई,पवन कुमार /सीता जैन,दीपक कुमार /रूपाली जैन, अनिल कुमार/स्वाति जैन, संजीव कुमार/नम्रता जैन,आभास कुमार/ साक्षी जैन,महेन्द्र /सुधा जैन, राकेश/ कीर्ति जैन, अशोक कुमार /किरण जैन, मनीष कुमार/श्रीमति संगीता जैन सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button