Varanasi Station ख़ौफ़नाक पल मौत मानों छू कर निकल गई। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर बुधवार को चलती ट्रेन (हिमगिरि एक्सप्रेस) में चढ़ने की कोशिश के दौरान एक महिला अचानक नीचे गिर गईं। संयोग से वहां मौजूद IRCTC के दो कर्मचारियों ने दौड़कर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच पटरियों पर गिरने से पहले उन्हें खींचकर बचा लिया। यह सारा वाकया स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया।
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर बुधवार को चलती ट्रेन हिमगिरि एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश के दौरान एक महिला अचानक नीचे गिर गईं। संयोग से वहां मौजूद IRCTC के दो कर्मचारियों ने दौड़कर उन्हें बचा लिया। pic.twitter.com/WWTzRcnPPQ
— Hindustan (@Live_Hindustan) February 17, 2022
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि अगर एक-दो सेकेंड की भी चूक हो जाती तो महिला की जान बचनी मुश्किल थी। कोच के दरवाजे से महिला के नीचे फिसलते ही आईआरसीटीसी कर्मचारी सुबोध श्रीवास्तव और असलम ने दौड़कर उन्हें पकड़ लिया और जान बचा ली।