शहर

अखिलेश पांडे बने कटनी भाजयुमो अध्यक्ष, जानें क्यों हुये थे चर्चित

अखिलेश पांडे बने कटनी भाजयुमो अध्यक्ष, जानें क्यों हुये थे चर्चित

भोपाल/ कटनी। लंबे इंतजार और जद्दोजहद के बाद आज कटनी सहित 13 जिलों के भाजयुमो जिला अध्य्क्ष की घोषणा कर दी गई। कटनी में भाजयुमो के अध्य्क्ष की जिम्मेदारी अखिलेश पांडे को सौंपी गई है जो अमरदीप मौर्य की प्रदेश कार्यसमिति में सदस्य भी थे। अखिलेश कटनी में चर्चित तब हुये जब उन्होंने बेरोजगारों को लोन देने में बैंक एवम जिला व्यापार एवं उद्दोग केंद्र के रवेैया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इस दौरान उन्होंने सुभाष चौक में 3 दिनों तक धरना भी दिया था। हालाँकि तब संगठन ने इस आंदोलन से पल्ला झाड़ लिया था पर पूर्व विधायक गिरिराज किशोर पोद्दार , महापौर शशांक श्रीवास्तव की मध्यस्तता के बाद धरना समाप्त हुआ था तब से अखिलेश चर्चित हो गए थे

जानें कौन बना अध्य्क्ष
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमारसिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री की सहमति से युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डे ने 13 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। धर्मेन्द्र गुर्जर भिण्ड, मनीकांत चौरसिया छतरपुर, अजय सिंह  शहडोल, सुनील गौतम अनूपपुर,  अखिलेश पाण्डेय कटनी, अंकुर शुक्ला छिंदवाडा,  पवन रघुवंशी रायसेन, राजेश राजपूत सीहोर,  परमीत सिंह भाटिया‘‘सन्नी’’ खरगौन, अभिजीत डामोर अलीराजपुर, भानू भूरिया झाबुआ,  सी.एम. अतुल उज्जैन ग्रामीण तथा सोनू यादव रतलाम को जिला अध्यक्ष घोषित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button