KATNI
अच्छी ख़बर: ACC अमेहटा में लगाएगा ऑक्सीजन प्लांट, विधायक सजंय सत्येंद्र पाठक ने लिखा था पत्र
कटनी। एसीसी सीमेंट द्वारा अमेहटा, कटनी में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इससे पहले उद्योगों से कोरोना महामारी के संकट के समय में आगे आकर सहयोग का अनुरोध किया था, साथ ही विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा एसीसी के प्लांट हेड को पत्र लिखकर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की मांग की थी।
कंपनी द्वारा सूचित किया गया है कि ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिये खरीद प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसी के साथ ACC लिमिटेड Kymore Cement द्वारा 100 Oxygen Concentrator की खरीदी भी की जा रही है।
इनकी आपूर्ति कटनी जिले में की जाएगी। विदित है कि कंपनी के उत्पादन प्लांट कटनी जिले मे स्थापित हैं।