HOME
अधीर रंजन चौधरी के घर पर हमला, स्टाफ के साथ हुई मारपीट
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के घर पर हमले की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, कुछ अज्ञात व्यक्तियं ने मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे अधीर रंजन के दिल्ली स्थित आवास पर हमला कर दिया। खबर मिली है कि चौधरी के घर पर काम करने वाले लोगों के साथ भी मारपीट की गई है।
बता दें अधीर रंजन चौधरी अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। सोमवार से बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने के बाद से ही अधीर समेत कांग्रेस के नेता दिल्ली हिंसा को लेकर सदन में हंगामा कर रहे हैं।
पश्चिम बंगाल की बेरहमपुर सीट से सांसद अधीर रंजन चौधरी का जन्म 2 अप्रैल 1956 को हुआ था। अधीर 1996 से राजनीति में हैं। इसी साल वह पहली बार विधायक बने थे. 1999 में वह पहली बार सांसद बने थे।