विदेश
अफगानिस्तान : हेरात में शिया मस्जिद पर आत्मघाती हमला, 20 से अधिक की मौत
हेरात (अफगानिस्तान)। अफगानिस्तान के पश्चिमी शहर हेरात की एक शिया मस्जिद में मंगलवार को हुए आत्मघाती हमले में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 30 लोग घायल हुए हैं।
हेरात के अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मस्जिद में लोग नमाज के लिए एकत्र हुए थे, तभी एक आत्मघाती हमलावर वहां घुस आया और खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया।
स्थानीय पुलिस प्रवक्ता अब्दुलहई वलीजादा ने बताया कि आत्मघाती के अलावा वहां एक से अधिक हमलावर मौजूद थे। वे नमाजियों पर ग्रेनेड फेंक रहे थे। अभी किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
अफगानिस्तान में हुए आतंकी हमलों में इस साल अब तक 1,700 से अधिक नागरिकों की जान जा चुकी है। मालूम हो, अफगानिस्तान यूं तो , सीरिया या ईराक में आमतौर पर होने वाली सांप्रदायिक हिसा से मुक्त हो गया है।
लेकिन इस्लामिक स्टेट की स्थानीय इकाई के कट्टरपंथी सुन्नी आतंकी पिछले एक साल में मुख्य रूप से यहां के शिया हजारा अल्पसंख्यकों पर बार-बार हमला करते रहे हैं।