HOMEराष्ट्रीय

राहत: ऑक्सीजन की आपूर्ति सामान्य होने की ओर, 20 दिन में 4511 टन की बढ़ोतरी

अब ऑक्सीजन की आपूर्ति सामान्य होने लगी है। बीस दिन में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति में 4511 टन की बढ़ोतरी हुई।

देश में लगातार बढ़ते कोरोना केस के बीच राहत भरी खबर सामने आई है। अब ऑक्सीजन की आपूर्ति सामान्य होने लगी है। बीस दिन में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति में 4511 टन की बढ़ोतरी हुई। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 15 अप्रैल को विभिन्न हॉस्पिटलों में 4783 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई। जबकि 5 मई को 9294 टन के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं 7 मई को 8415 टन और आठ मई को 8900 टन ऑक्सीजन की सप्लाई हुई है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले एक माह में मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन में हर दिन एक हजार टन से अधिक की वृद्धि हुई। 21 अप्रैल का उत्पादन जहां 8419 टन था, जो छह मई को बढ़कर 9446 टन हो गया। बता दें ऑक्सीजन उपलब्धता को बढ़ाने के लिए सरकार ने बीते महीने टेंडर निकाला था। इनमें 5800 टन मेडिकल ऑक्सीजन के आयात के लिए ऑर्डर दिया गया है। वहीं कई पीएसयू ऑक्सीजन प्रोडक्शन की क्षमता बढ़ा रही है। जिसके रिजल्ट जल्द दिखाई देंगे।

वहीं पीएम केयर फंड से एक लाख ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स लगाने की इजाजत केंद्र सरकार ने दे दी है। इनमें 9800 यूनिट के लिए ऑर्डर को अंतिम रूप दिया गया है। 15 मई को 4800 यूनिट और 27 मई को पांच हजार यूनिट की डिलीवरी की जाएगी। 1051 पीएसएस ऑक्सीजन प्लांट लागने का काम अगले तीन माह में शुरू हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button