हॉट फोटो
असल ज़िन्दगी में बेहद हॉट और मॉडर्न हैं बाहुबली की ‘देवसेना’ अनुष्का शेट्टी, देखिये अनदेखी तस्वीरें
बाहुबली 2’ में प्रभास के अपोजिट नज़र आई एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने लोगों का दिल जीत लिया है.
अनुष्का ने फिल्म में देवसेना का किरदार निभाया है. फिल्म में वो एक बहादुर और खूबसूरत लड़की के अवतार में नज़र आई हैं. वैसे अनुष्का के लिए ये फेम कोई नयी बात नहीं है. वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं और सालों से लोगों के दिलों पर राज करती आई हैं. ‘
बाहुबली 2’ के बाद अनुष्का की फैन फॉलोविंग अब पहले से भी ज्यादा बढ़ गयी है.
फिल्म बाहुबली 2 में भारतीय लिबास में नज़र आई अनुष्का रियल लाइफ में काफी मॉडर्न हैं और उनका टशन बॉलीवुड हसीनाओं को भी टक्कर देता है. देखिये अनुष्का की कुछ बेहद हॉट और खूबसूरत तस्वीरें.