HOMEविदेश

अहमदाबाद से आगरा फिर दिल्ली, जानिए किस समय कहां होंगे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

अहमदाबाद से आगरा फिर दिल्ली, जानिए किस समय कहां होंगे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप


अहमदाबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारतीय दौरे पर आ रहे हैं। करीब 11.40 बजे राष्ट्रपति ट्रंप अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी साथ होंगी। डोनाल्ड ट्रंप का भारत में लगभग 36 घंटे का कार्यक्रम है। इस दौरान वे अहमदाबाद, आगरा और दिल्ली का भ्रमण करेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए 30 खुफिया अधिकारी दिल्ली पहुंचे हैं। अधिकारी इस बात की जायजा लेंगे कि उनके दिल्ली दौरे के दौरान सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए जाएं। वहीं, दिल्ली पुलिस ने होटल मौर्या में हाई डेफिनेशन और नाइट विजन वाले सीसीटीवी कैमरों को लगाया है, जहां ट्रंप ठहरने वाले हैं। दूसरी ओर, विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पूरे कार्यक्रम का शेड्यूल जारी किया है। जो कुछ इस प्रकार है:

सोमवार, 24 फरवरी 2020

  • सुबह, 11:40 बजे- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे। 
  • दोपहर, 12:15 बजे- डोनाल्ड ट्रंप साबरमती आश्रम जाएंगे। 
  • दोपहर, 01:05 बजे- मोटेरा में अमेरिकी राष्ट्रपति का ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम  
  • दोपहर, 03:30 बजे- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगरा के लिए रवाना होगा
  • शाम, 04:45 बजे- डोनाल्ड ट्रंप आगरा पहुंचेंगे
  • शाम, 05:15 बजे- अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ ताज महल का दीदार करेंगे
  • शाम, 06:45 बजे- डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली के लिए रवाना होंगे
  • शाम, 07:30 बजे- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ दिल्ली पहुंचेंगे

मंगलवार, 25 फरवरी, 2020

  • सुबह, 10:00 बजे- अमेरिकी राष्ट्रपति का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा
  • सुबह 10:30 बजे- डोनाल्ड ट्रंप राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर माल्यार्पण करेंगे
  • सुबह 11:00 बजे- हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात होगी
  • दोपहर 12:40 बजे- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैदराबाद हाउस में समझौतों का आदान-प्रदान और प्रेस वक्तव्य करेंगे
  • शाम 19:30 बजे- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात होगी
  • रात 10:00 बजे- डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के लिए रवाना होंगे


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button