आज फुलेरा दूज: राधा-कृष्ण खेलेंगे फूलों की होली, चढ़ेगा अबीर-गुलाल, जानें मुहूर्त एवं पूजा विधि
धर्म डेस्क । फूलेरा दूज हर वर्ष हिन्दू कैलेंडर के फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाई जाती है। इस बार फूलेरा दूज 25 फरवरी 2020 दिन मंगलवार को है। आज के दिन भगवान श्रीकृष्ण राधा संग फूलों की होली खेलते हैं। भक्त उनको अबीर और गुलाल अर्पित करते हैं। फुलेरा दूज से ही होली का प्रारंभ माना जाता है। मथुरा एवं वृदावन क्षेत्र में फुलेरा दूज बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह पर्व वसंत पंचमी औसर होली के मध्य आता है। फूलों का त्योहार होने के कारण इसे फुलेरा दूज कहा जाता है।
फुलेरा दूज का महत्व
ज्योतिष के अनुसार, फुलेरा दूज के दिन अबूझ मुहूर्त होता है। इस दिन किसी भी समय कोई भी शुभ कार्य जैसे शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं। शादी-विवाह के लिए फुलेरा दूज बहुत ही विशेष दिन होता है।
फुलेरा दूज के दिन विशेष रूप से भगवान श्रीकृष्ण और राधा की आराधना करते हैं और उनका विभिन्न प्रकार के फूलों से श्रृंगार किया जाता है। आज के दिन घरों में रंगोली बनाई जाती है। आज के दिन से ही होली की तैयारियां प्रारंभ हो जाती हैं।