HOME
आयकर रिटर्न भरने की तारीख 31 अक्टूबर तक बढ़ी
नई दिल्ली। आयकर भरने वालों को बड़ी राहत देते हुए वित्त मंत्रालय ने आयकर रिटर्न की तारीख 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। अब तक यह तारीख 30 सितंबर थी। इसकी जानकारी वित्त मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए दी है। अपने टि्वटर पर लिखा कि आयकर रिटर्न भरने और ऑडिट रिपोर्ट की अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2017 कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयकर भरने वालों को अपने आधार नंबर की जानकारी भी देना होगी। साथ ही एक और जरूरी चीज है कि कर्मचारी कंपनी द्वारा दिए जाने वाले फॉर्म 16 को भी संभालकर रखें।
जानकारी के अनुसार, इस साल आयकर भरने वालों को अपने खाते में 11 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच जमा नकदी की जानकारी भी विभाग को देना होगी। आयकर दाताओं को इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि जो जानकारी वो भर रहे हैं वो नोटबंदी के दौरान उनके बैंक अकाउंट से मेल खाती हो।