HOME

इजराइल के धार्मिक फेस्टिवल में मची भगदड़, दर्जनों की मौत, 100 से अधिक घायल

इजराइल में यह हादसा ऐसे वक्त में हुआ है, जब इसने हाल ही में सफलतापूर्वक टीकाकरण कार्यक्रम को पूरा किया है। 

इजराइल में एक धार्मिक उत्सव के दौरान भगदड़ मच जाने से बड़ा हादसा हो गया और इसमें दर्जनों लोगों की मौतें हो चुकी हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल के धार्मिक बोनफायर फेस्टिवल में भगदड़ मच जाने से 12 से अधिक लोगों की मौतें हुई हैं और करीब 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

इजराइल के मेन रेस्क्यू सर्विस ने कहा कि उत्तरी इजराइल के इस धार्मिक उत्वव में हजारों लोग जुटे थे। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे भीषण आपदा करार दिया है।

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, इजराइल में में कोरोना वायरस को लेकर लगी पाबंदियां हटने के बाद यह अपनी तरह का पहला सबसे बड़ा आयोजन था, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा हुआ था। इजराइल में यह हादसा ऐसे वक्त में हुआ है, जब इसने हाल ही में सफलतापूर्वक टीकाकरण कार्यक्रम को पूरा किया है।

Related Articles

Back to top button