देश के कई राज्यों में साल 2022 के दौरान विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में संबंधित राज्यों में राजनीतिक गतिविधियां काफी तेज हो गई हैं। सूत्रों का दावा है कि बुधवार (16 जून) को भाजपा में एक और बड़े नेता शामिल हो सकते हैं। भाजपा के सूत्रों के मुताबिक, आज सुबह भाजपा में एक बड़े नेता शामिल होने जा रहे हैं। ऐसे में हर किसी की नजर इस राजनीतिक गतिविधि पर टिक गई है।
कुछ दिन पहले हुई थी जितिन प्रसाद की एंट्री
बता दें कि विधानसभा चुनावों से पहले दिग्गज नेताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला शुरू हो गया। दरअसल, कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के दिग्गज नेता जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल हुए थे। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने यह कदम उठाया। माना जा रहा है कि ब्राह्मण समाज की नाराजगी दूर करने के लिए भाजपा ने जितिन को अपने पाले में खींचा है।
इन राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि 2022 के दौरान कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और गुजरात शामिल हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश और पंजाब में राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गई हैं।