ऑक्सीजन को लेकर राज्यों और केंद्र के बीच हुई चर्चा, वेंटीलेटर की आपूर्ति बढ़ाने को लेकर भी लगाई गई गुहार
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की अगुआई में सर्वाधिक प्रभावित 11 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक हुई। राज्यों ने केंद्र सरकार से रेमडेसिविर, ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की कमी को लेकर गुहार लगाई है। वैक्सीन की बढ़ती मांग को देखते हुए इसकी सप्लाई बढ़ाने की मांग भी की गई है। राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन के समक्ष संक्रमण को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी और अपने सामने आ रही चुनौतियों से भी अवगत कराया।
स्वास्थ्य मंत्री ने महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, केरल, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ लगभग तीन घंटे तक बैठक कर हालात की समीक्षा की। बैठक के दौरान सभी राज्यों ने रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की कमी का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि इसके कारण मरीजों का इलाज मुश्किल हो रहा है। इसके साथ ही रेमडेसिविर की हो रही कालाबाजारी पर ¨चता जताते हुए राज्यों ने इसकी कीमत निर्धारित करने और उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों में कोरोना के बेड बढ़ाने की मांग की। जैन का कहना था कि पिछले साल केंद्र सरकार के अतिरिक्त बेड उपलब्ध कराने से इस लड़ाई में सहायता मिली थी।
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने राज्यों को भरोसा दिया कि देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। सभी राज्य पात्र लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन देने की कोशिश करें। हर्षवर्धन के अनुसार राज्यों को अभी तक कोरोना वैक्सीन की 14.15 करोड़ डोज की आपूर्ति की जा चुकी है। इनमें से 12.57 करोड़ डोज का इस्तेमाल किया गया है, जिनमें बर्बाद हुई डोज भी शामिल हैं। राज्यों के पास अब भी 1.58 करोड़ डोज मौजूद है। 1.16 करोड़ अगले हफ्ते तक पहुंच जाएगी।
राज्यों को मिलेंगे वेंटीलेटर
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि महाराष्ट्र को 1,121 वेंटीलेटर, उत्तर प्रदेश को 1,700 वेंटीलेटर, झारखंड को 1,500 वेंटीलेटर, गुजरात को 1,600 वेंटीलेटर, मध्य प्रदेश को 152 और छत्तीसगढ़ को 230 वेंटीलेटर की आपूर्ति की जानी है।
अस्पतालों में बनेंगे ऑक्सीजन प्लांट
बैठक के बाद समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि केंद्र सरकार देशभर में कई अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट विकसित कर रही है। उन्होंने कहा, ‘पिछले साल हमने एक लाख सिलेंडर खरीदकर राज्यों को मुफ्त आपूर्ति की थी। एक लाख सिलेंडर और खरीदे जा रहे हैं। एक से दूसरे राज्य में ऑक्सीजन ले जाने की प्रक्रिया में कोई मुश्किल नहीं आएगी।’
कंपनियों ने घटाई रेमडेसिविर की कीमत
नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने शनिवार को कहा कि सरकार के हस्तक्षेप के बाद कई कंपनियों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कीमत कम कर दी है। कैडिला हेल्थकेयर, डॉ रेड्डीज और सिप्ला ने कीमतें घटाई हैं। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, ‘सरकार के हस्तक्षेप के बाद रेमडेसिविर की कीमत कम हुई है। मैं कंपनियों को धन्यवाद देता हूं।’