HOME

कटनी : एलआईसी पालिसी की प्रतियाँ जलाकर किया युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन

विकासखंड विजयरघवगढ़ में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन।

कटनी/विजयराघवगढ़ : डनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से लगातार गौतम अड़ानी एवं नरेंद्र मोदी के विरोध में कांग्रेस आंदोलनरत है।युवा कांग्रेस भी देश भर में प्रदर्शन रही है,युवा कांग्रेस का आरोप है की एलआईसी एवं एसबीआई हज़ारो करोड़ के घाटे में आ गई है।

ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष दिव्यांशु अंशू मिश्रा के निर्देश पर कटनी के विकासखंड विजयराघवगढ़ में विधानसभा अध्यक्ष शुभम् शर्मा के नेतृर्व में युवा कांग्रेस द्वारा बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ ऐल.आई.सी और एस,बी.आई समेत कई सरकारी संस्थानों को नुक़सान में लाकर खड़ा करने वाले में उद्योगपति गौतम अडानी पर कार्यवाही व मोदी सरकार से जे.पी.सी (जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी) के गठन को लेकर केंद्र भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ एसबीआई कैमोर के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।कार्यरताओं द्वारा मुख्य गेट समक्ष खड़े होकर जमकर नारेबाज़ी की,नेताओं ने एलआईसी पालिसी को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों ने जमकर भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाज़ी की।

विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र सिंह छोटू,सिंगौड़ी ब्लॉक अध्यक्ष शरद दुवेडी,बरही ब्लॉक अध्यक्ष अंबिका प्रसाद दुवेदी,श्याम तिवारी,अरविंद बडगैया गुड्डू बडगैया,राजेंद्र सोनी,गुड्डू तिवारी,सोमनाथ मिश्रा,चंद्रिका प्रसाद तिवारी,प्रभाकर तिवारी,रोहनी सिंह,अजीत सिंह,ब्रजकिशोर विश्वकर्मा,नरोत्तम पटेल,प्रिंसू सिंह,उदयभान सिंह,के के पांडे , पित्रेश पांडे,सरवर खान,अमरजीत विश्वकर्मा और शुभम साहू सहित सभी कांग्रेस और युवा साथी

Related Articles

Back to top button