कटनी की Hotel Blue Diamond के कमरे छलक रहे थे जाम, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शराब पीते रंगे हाथ लोगों को पकड़ा। कोतवाली के नईबस्ती क्षेत्र स्थित होटल ब्लू डायमंड के कमरों में अवैध रूप से शराब पिलाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर होटल में छापेमारी की तो कमरों के अंदर कई युवक जाम छलकाते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए होटल के मैनेजर के विरूद्ध एफआइआर दर्ज की है। कोतवाली प्रभारी अजय बहादुर सिंह के मुताबिक नईबस्ती क्षेत्र स्थित होटल ब्लू डायमंड के कमरों में सुरा प्रेमियों को बैठाकर शराब सेवन कराए जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थी।
पुलिस होटल में दबिश भी देती थी लेकिन होटल संचालक व मैनेजर पुलिस को किसी न किसी प्रकार चकमा देकर बच निकलते थे। बताया जाता है कि शनिवार की देररात पुलिस ने मुखबिरों की सटीक सूचना पर होटल में छापेमारी की तो पुलिस ने युवकों के सामने रखी टेबिल से अंग्रेजी शराब के दो क्वार्टर, पानी की एक बोतल, दो प्लास्टिक के गिलास तथा 230 रूपये नगदी जप्त किए हैं। मामले में होटल के मैनेजर माधवनगर की समदडिय़ा कालोनी निवासी 23 वर्षीय करण आसरानी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34, 36 के तहत कार्रवाई की गई है।