AppsAshok NagarBhindBiharBurhanpurElection NewsGadgetGwaliorHOMEJOBSKATNIMADHYAPRADESHMaharastraMobileRajsthanRewaSehoreStartupTechUmariyaWest Bengal Assembly ElectionsWorldजॉबरहस्य रोमांचसागर

कटनी के लीड शासकीय तिलक कॉलेज को बनाया जाए ऑटोनोमस,एनएसयूआई ने हस्ताक्षर अभियान से की मुहिम की शुरुआत

कटनी। कटनी शासकीय तिलक महाविद्यालय को ऑटोनॉमस किए जाने की माँग की शुरुआत मप्र एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अजय खटिक द्वारा आयोजित हस्ताक्षर अभियान से हुई।जिसमे छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष एवं युंका अध्यक्ष अंशु मिश्रा एवं एनएसयूआई अध्यक्ष शुभम मिश्रा शामिल हुए।

जानकारी देते हुए पदाधिकारियों एवं आम छात्रों ने बताया कि कॉलेज के छोटे छोटे कामो के किए रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी जबलपुर की ओर रूख करना पड़ता है,समय एवं पैसे की बर्बादी होती है।कालेज ऑटोनॉमस हो जाने से ऐसी विभिन्न समस्याओं से निजात मिलेगा।कॉलेज के ऑटोनॉमस हो जाने से कॉलेज यूनिफाइड सिलेबस प्रारंभ कर सकेगा,बहुत सारे व्यावहारिक कोर्स प्रारंभ हो सकेंगे,समय से परीक्षाएँ व परिणाम आ सकेंगे एवं अन्य कई छोटी बड़ी छात्रों से जुड़ी समस्याओं का निवारण संभव हो सकेगा।तिलक कॉलेज ऑटोनॉमस हो जाने से समूचे जिले के कॉलेजों में अध्यनरत छात्रों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।एनएसयूआई इसे लेकर चरण बद्ध मुहिम चलायेगी,व छात्र हितों में यह माँग अविलंब से पूरी कराने का कार्य करेगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल पांडे,सचिन गर्ग,हरीश यादव,राजीव पटेल,प्रिंस वंशकार, सौरभ पांडे,प्रज्वल साहू,रंजीत सिंह,अहम सिद्धगी,अनुराग पटेल,सत्यम द्विवेदी,पूजा सोनी, श्रद्धा विश्वकर्मा,श्रृष्टि सेन,वीरेंद्र सिंह,अमित पटेल,हिमांशु दाहीय सहित बड़ी संख्या में छात्रों की सहभागिता रही।

Related Articles

Back to top button