कटनी : ज़िला कांग्रेस ने विशाल पैदल मार्च निकालकर चलाया “हाँथ से हाँथ जोड़ो अभियान”,राष्ट्रीय सचिव व ज़िला प्रभारी हुए शामिल।
शिवराज सरकार की कुनीतियों के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण द्वारा निकाला गया पैदल मार्च।
हाँथ से हाँथ जोड़ो अभियान चलकर जानता से माँगा समर्थन।
कटनी/अखिल भारतीय कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान” के तहत मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आज जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण के संयुक्त तत्वाधान में विशाल “पैदल मार्च”निकाला गया।
अभा कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं मप्र के सह प्रभारी संजय कपूर,मप्र कांग्रेस के महामंत्री एवं कटनी जिला प्रभारी रमेश चौधरी की विशेष उपस्थिति एवं जिला कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष विक्रम खम्परिया तथा जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष करण सिंह चौहान के नेतृत्व में निकाले गए पैदल मार्च में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जनों एवं आम जनता,एवं युवा साथियों,महिलाओं ने सहभागिता दर्ज कराई।
रेल्वे स्टेशन चौराहे से प्रारंभ पैदल मार्च मेन रोड,सुभाष चौक सराफा बाजार,झंडा चौक,गांधी द्वार,साधुराम शाला के सामने से होता हुआ नेहरु प्रतिमा सुभाष चौक में संपन्न हुआ।जहां कांग्रेस जनों ने प्रदेश एवं केंद्र की भाजपा सरकार की विफलताओं पर जमकर नारेबाज़ी की।पैदल मार्च का विशेष आकर्षण का केंद्र रहे राहुल गांधी के साथ सह यात्री के रूप में 90 वर्षीय करुणा प्रसाद मिश्रा (सीधी) ने सबसे आगे मार्च का नेतृर्व झंडा लेकर किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की जन विरोधी नीतियों से जनता त्रस्त है और वो प्रदेश में परिवर्तन चाहती है।जनमानस कांग्रेस की ओर से आशा भरी नजरों से देख रहा है इसलिए कांग्रेस जनता के प्रति प्रतिबद्धता के साथ सड़को पर उतरकर संघर्ष कर रही है।
प्रदेश महामंत्री रमेश चौधरी ने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार के नेतृत्व में मंहगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है,महिलाओं पर अत्याचार का आंकड़ा चरम पर पहुंच रहा है।इस सरकार के राज में आदिवासियों,दलितों एवं पिछड़ा वर्ग पर लगातार हो रहे अत्याचार से ये वर्ग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है।जनता पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी की ओर बहुत उम्मीद की नजरो से देख रही और जल्द श्री कमलनाथ जी को प्रदेश का नेतृत्व सौंपने का मन बना रही है।
कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष विक्रम खम्परिया ने और आभार प्रदर्शन जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने किया।कार्यक्रम में युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशू मिश्रा के साथ बड़ी संख्या में युवा साथियों ने शामिल होकर आवाज़ बुलंद की।
इस अवसर पर विधायक विजयराघवेंद्र बसंत सिंह,पूर्व विधायक सौरभ सिंह,पूर्व महापौर विजेंद्र मिश्र,मप्र कांग्रेस के महामंत्री प्रियदर्शन गौड़,वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश जैन कक्का जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशु,संगठन मंत्री अरुण कनौजिया,महेंद्र जैन,पूर्व नेता प्रतिपक्ष मौसूफ अहमद बिट्टू,ग्रामीण अध्यक्ष माधुरी जैन,रजनी वर्मा,पद्मा शुक्ला,श्रेहा खंडेलवाल,कमल पांडेय,आनंद पटेल,केऐल जैन,बीएम तिवारी,विवेक पांडेय,मनोज गुप्ता,रमजान भारती,गिरधारी लाल स्वर्णकार,विनीत जयसवाल,चोखे भाई,प्रशांत जयसवाल,हेमा शर्मा,मारूफ अहमद,मुकेश यादव,पंकज गौतम,रौनक खंडेलवाल,राजा जगवानी,शुभम् मिश्रा,शशांक गुप्ता,अजय खटिक,सचिन गर्ग,विपिन दूबे,कान्हा गौतम,अनुराग दाहिया,रोहित भोजवानी,अदिता वर्मा,सूर्यकांत कुशवाह,नरेंद्र राय,शेखर भारद्वाज,रवि जयसवाल,माया चौधरी,सुमन सेनी,अमन तिवारी,मुकेश काली,देवीदिन गुप्ता,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन एवं आम जनता उपस्थित रही।