HOMEKATNI

कटनी जिला अस्पताल के SNCU वार्ड के सामने छज्जे में मिली नवजात नहीं बच सकी

कटनी जिला अस्पताल के SNCU वार्ड के सामने छज्जे में मिली नवजात नहीं बच सकी

कटनी जिला अस्पताल में मर्चुरी के सामने बनी बिल्डिंग के SNCU वार्ड के चैनल गेट के छज्जे पर मिले एक अज्ञात नवजात शिशु की इलाज के दौरान म्रत्यु हो गई। यह नवजात (लड़की) कल गुरुवार को मिला था। जिसे डॉक्टरों ने बचाने की कोशिश की लेकिन कोशिश कामयाब नहीं हो सकी। न मालूम किस निर्दयी मां ने पता नहीं कौन सी मजबूरी या अपना कुकृत्य छिपाने यह पाप किया था। पुलिस इस मां को ढूंढ रही है। 

आपको बता दें कि कल नवजात मिलने के बाद संबन्धित अधिकारियों को जानकारी दिए जाने पर मौके पर पहुंचे अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में नवजात शिशु (लड़की ) को गंभीर अवस्था में छज्जे से उतार कर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहॉ पर डाक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है ।

इस संबंद्ध में जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में पदस्थ कर्मचारी बबिता चतुर्वेदी और सुशील यादव को लगभग 11:30 बजे जानकारी प्राप्त हुई की जिला के SNCU वार्ड के चैनल गेट के छज्जे पर एक अज्ञात नवजात शिशु (लड़की ) पाया गया जिसकी जानकारी बिल्डिंग की पुताई का कार्य कर रहे कर्मचारियों के द्वारा दी गई थी ।

इस संबंद्ध में कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया की नवजात शिशु के मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है जिसके बाद जिला अस्पताल परिसर में लगे कैमरे की मदद से जाँच पड़ताल की जाएगी की आखिरकार नवजात को बिल्डिंग के छज्जे पर कौन रखा जिसके बाद वैधानिक करवाई की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button