HOMEKATNI

कटनी में दर्दनाक हादसा: 15 गौवंश को रौंदते निकल गया बेलगाम वाहन, गौशाला को लेकर गौरक्षकों ने जताई नाराजगी

कटनी में दर्दनाक हादसा 15 गौवंश को रौंदते निकल गया बेलगाम वाहन, गौशाला को लेकर गौरक्षकों ने जताई नाराजगी

कटनी। चाका बाईपास के आगे कैलवारा के समीप हाईवे रोड पर अज्ञात वाहन की बेलगाम गति के चलते देर रात्रि एक दर्जन से भी अधिक गोवंश (करीब15 गौ वंश ) की कुचलने से मौत हो गई। बेलगाम अज्ञात वाहन इन पशुओं को रौंदते हुए निकल गया।  मौके पर ही 15 गोवंश ने दम तोड़ दिया।

सुबह सूचना मिलते ही गौ रक्षा कमांडो फोर्स की टीम और अलबेली गौ:विंद गौ सेवा समिति द्वारा स्थान पर पहुंचकर नगर निगम वाहन जेसीबी की मदद से हिंदू रीति-रिवाज अनुसार किया गया।

सभी गौ वंश का अंतिम संस्कार गौ सेवक नितिन तिवारी, आशु भदौरिया और सभी गौ सेवकों की मदद से किया गया इस बीच सेन समाज विकास संगठन युवा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष और गौ रक्षा कमांडो फोर्स जिला अध्यक्ष अमिता श्रीवास ने बताया कि कटनी जिले में लगभग 29 गौशाला बनकर तैयार है परंतु अभी भी 20 से अधिक गौशालाएं अस्थाई रूप से बंद पड़ी हैं, और बाकी की शेष सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है जिस संबंध में गौ रक्षकों द्वारा कई बार कलेक्टर को सूचित भी किया गया परंतु कलेक्टर द्वारा आश्वासन देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया गया। और इस तरह की घटनाएं प्रतिदिन बढ़ती चली गई।

Related Articles

Back to top button