कटाएघाट मेला में आयोजित हो रहे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति
कटनी। श्री बजरंग कटायेघाट मेले मे छिंदवाड़ा से आए लोक नर्तकों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट के बीच छिंदवाड़ा से आए लोक नर्तकों का नृत्य देखने हजारों की संख्या में दर्शक जमा रहे दर्शन गण झूमने को विवश हो गये।
नगर पालिक निगम महापौर प्रीति संजीव सूरी के निर्देशन एवं निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ला, उपायुक्त एवं मेला प्रभारी पवन अहिरवार के मार्गदर्शन में कटायेघाट में चल रहे श्री बजरंग कटायेघाट मेले में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
मेले में 14 दिसंबर को छिंदवाड़ा से आई जनमानस लोक नृत्य की टोली द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
लोक नृत्य के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर की प्रथम नागरिक महापौर प्रीति संजीव सूरी, अध्यक्ष मनीष पाठक निगम, आयुक्त विनोद कुमार शुक्ला, उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, पार्षद शशिकांत तिवारी,राजस्व अधिकारी जेपी पाठक, स्टेनो आलोक तिवारी, पार्षद शकुंतला सोनी, सुनील पाठक सहित कई जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में शहर वासियों की मौजूदगी रही।
लोक नृत्य की प्रस्तुति के बाद कटायेघाट मेले में देर शाम रंगारंग कार्यक्रमों की कड़ी में आर्केस्ट्रा में फिल्मी गीतों की आकर्षक प्रस्तुति से दर्शकों ने लुत्फ उठाया। आर्केस्ट्रा के आयोजन को देखने के लिए शहर के अलावा समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से भी बडी संख्या में लोग पहुंचे।
उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रतिभागी छात्र पुरूस्कृत
शहर के विभिन्न शालाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा एकल गायन में कार्यक्रम का संयोजन व संचालन पूर्व प्राचार्य राजेन्द्र कौर लाम्बा के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ जिसमें वर्ग अ में अपे़क्षा बर्मन मध्य रेल्वे स्कूल एनकेजे प्रथम स्थान वेदांश झामनानी डायमंड स्कूल द्वितीय स्थान दर्श पाण्डेय एकेडमी डाइट्स स्कूल तृतीय स्थान एवं आयुष मिश्रा अनामिका स्कूल को सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त हुआ।
वर्ग ब में सृष्टि दहायत केन्द्रीय विद्यालय एनकेजे को प्रथम स्थान भूमिका बंशकार केसीएस माध्यमिक शाला को द्वितीय स्थान अविका दुबे अनामिका एकेडमी स्कूल को तृतीय स्थान एवं वंशिका ठाकुर अनामिका स्कूल को सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त हुआ।
वर्ग स में आशुमिता राठौर केन्द्रीय विद्यालय एनकेजे को प्रथम स्थान वंशिका सिंह केसीएस उच्चतर माध्यमिक शाला को द्वितीय स्थान दीपक विश्वकर्मा रविन्द्रराव उच्चतर माध्यमिक शाला को तृतीय स्थान एवं दुर्गेश कुशवाहा साधूराम उच्चतर माध्यमिक शाला को सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त हुआ।
उक्त कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में संजीव सिंह मीना राजावत शुभांशु दुबे रहे।
16 दिसम्बर को दंगल वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता
कटायेघाट मेला में 16 दिसम्बर को 2 बजे दंगल वेटलिफ्ट, सांस्कृतिक कार्यकम ग्रुप डांस आकेस्ट्रा कार्यक्रम 06 बजे से 09 तक एवं रात्रि 9 बजे से 10 बजे तक लोक नृत्य कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जायेगी।
महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक मेला आयोजन समिति ने नगर की जनता से मेला में पहुंचने अपील की है।