करुणारत्ने ने कोलंबो टेस्ट में भारत के खिलाफ रचा अनोखा इतिहास
खेल डेस्क। श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने ने रविवार को भारत के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में अनोखा इतिहास रच दिया। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में फॉलोऑन में खेलते हुए करुणारत्ने ने शानदार शतक जमाया।करुणारत्ने फॉलोऑन में खेलते हुए दो बार शतक लगाने वाले श्रीलंका के पहले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले वे 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह कारनामा कर चुके हैं।करुणारत्ने ने भारतीय गेंदबाजों का जमकर सामना करते हुए 307 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 141 रन बनाए। करुणारत्ने ने कुशल मेंडिस के साथ दूसरे विकेट के लिए 191 रनों की साझेदारी की।करुणारत्ने ने इस पारी में 141 रन बनाए, जो फॉलोऑन में खेलते हुए श्रीलंका की तरफ से तीसरा बड़ा स्कोर है। वैसे श्रीलंका की तरफ से फॉलोऑन में खेलते हुए सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी करुणारत्ने के नाम पर ही दर्ज है जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2014 में क्राइस्टचर्च में 152 रन बनाए थे।