#कल_भारतबंद_रहेगा : ट्विटर पर मंगलवार की शाम के बाद #कल_भारतबंद_रहेगा ट्रेंड तेजी से चला। कुछ ही समय में इस पर 50 हजार से भी अधिक ट्वीट और री-ट्वीट आ चुके थे। इसके साथ ही एक पोस्टर भी वायरल हो रहा है। यह पोस्टर किसी बहुजन क्रांति मोर्चा नाम के संगठन का है। इस पोस्टर में लिखा गया है कि 29 जनवरी 2020 को भारत बंद के लिए चरणबद्ध रूप से राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा। इस भारत बंद के आह्वान का मुख्य एजेंडा CAA, NRC और EVM का विरोध है। विरोध के अलावा पोस्टर में यह मांग भी उठाई जा रही है कि NRC, DNA के आधार पर लागू होना चाहिये। #कल_भारतबंद_रहेगा पर बहुत सारे ट्वीट आ रहे हैं। इसमें कुछ यूजर्स इसका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ विरोध जता रहे हैं। इस बंद का विरोध करने वालों ने भी कई ट्रेंड चलाए, जैसे-कल भारत बंद नहीं रहेगा, कल भारत चालू रहेगा, कल भारत खुला रहेगा। यूपी में पुलिस ने बंद को लेकर जारी किया अलर्ट सीएए और एनआरसी के विरोध में भाकपा माले व इंसाफ मंच की ओर से बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा संबंधी अलर्ट जारी किया है। अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार ने बुधवार विभिन्न जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की है। तैनात रहेंगे पुलिस के जवान, टीआई करेंगे गश्त मुजफ्फरपुर शहर के कल्याणी, सरैयागंज टावर, कंपनीबाग, पक्की सराय, बनारस बैंक चौक, इमलीचट्टी, लक्ष्मी चौक समेत 28 जगहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। इनके साथ काफी संख्या में जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यहां से पल-पल की गतिविधि पर पुलिस कंट्रोल रूम से रिपोर्ट ली जाएगी। सभी थानाध्यक्ष को भी उनके क्षेत्र में गश्त पर रहने का भी निर्देश दिया गया है। देहरादून में कई संगठनों ने किया भारत बंद का ऐलान, पुलिस सतर्क CAA यानी नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कई संगठनों ने बुधवार को भारत बंद का ऐलान किया है। देहरादून में शहर काजी मोहम्मद अहमद कासमी ने विरोध जताने के लिए अपनी दुकानें बंद रखने का आह्वान किया है। दूसरी तरफ, बंद का यह माहौल देखकर पुलिस व प्रशासन हरकत में आ गए हैं। पूरे शहर में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के चलते पुलिस ने शहर को 5 जोन एवं 11 सेक्टर में बांट दिया है। देहरादून में तंजीम-ए-रहनुमा-ए- मिल्लत नाम के संगठन ने इस बंद को सफल बनाने की अपील की है।
Related Articles
Stock Market Closed: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 776 अंक उछलकर बंद, निफ्टी 17400 के स्तर पर
December 2, 2021
CM Ki Shadi मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को दूसरी बार बनेंगे दूल्हा, डॉ. गुरप्रीत से करेंगे शादी
July 6, 2022
Danger: 12 साल के बालक को जबड़ों में जकड़ चंबल नदी में खींच ले गया मगरमच्छ, दो घंटे बाद छोड़ा, मौत
May 2, 2022
SBI FD Rate Hike: एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दर में इजाफा किया
October 16, 2022
Katni Slemnabad Road Accident : स्लीमनाबाद रिलायंस पेट्रोल पंप के पास दर्दनाक हादसा- तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत
May 18, 2021
Check Also
Close