HOMEKATNIMADHYAPRADESH

कांग्रेस नेता पर चाकू बाजी करने वाले आरोपी को एनकेजे पुलिस ने चंद घण्टो में किया गिरफ्तार

कटनी। दिनांक 10/03/25 को अस्प. कटनी चौकी कटनी से फोन व्दारा प्राप्त सूचना प्राप्त हुयी कि कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में शास. अस्प. कटनी में भर्ती हुआ है, जो प्राप्त सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुये थाना प्रभारी उप निरी. अनिल यादव के व्दारा वरिष्ट अधिकारियों को सूचना देते हुये शा. अस्प. कटनी पहुंचकर शास. अस्प, कटनी में भर्ती मुतजर्रर आफताब अहमद उर्फ चोखे भाई जान पिता स्व. रईश आजम खान उम्र 55 साल नि. ग्राम कालोनी वार्ड क्र. 20 थाना एनकेजे कटनी म.प्र. के से पूछताछ की गई जिन्होने बताया कि मैं सीन कालोनी शिवाजी वार्ड एनकेजे कटनी का रहने वाला हूं। मेरी पत्नि फामिदा अहमद वार्ड क्र. 19 की वर्तमान में पार्षद है। आज दिनांक 10/03/25 की सुबह समय लगभग 08.00 बजे की बात है मैं मुन्ना टी स्टाल मेन बाजार बजरिया एनकेजे कटनी में भाई अफरोज खान साथी सुनील श्रीवास, चंद्रचूर्णकुमार, चंद्रिका चौहान, डीसी राम के साथ चाय पी रहा था कि तभी उडिया मोहल्ले का जितेन्द्र वंशकार वही पर आया और पुरानी बुराई पर से मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालिया देने लगा मैने गालिया देने से मना किया तो जितेन्द्र वंशकार अपने जेब से एक धारदार चाकू निकाल कर मुझे जान से मारने की नियत से चाकू मेरे गले में मारा जो मुझे गले में बाये तरफ लगा खून बहने लगा और फिर दुबारा चाकू मारा जो मैने हाथ से पकड़ लिया जिससे मुझे बाये हाथ की अंगुली में चोट लगी। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द किया गया ।

पुलिस अधीक्षक अभीजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया एवं सी. एस. पी. श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपी की तलास की गई जो चंद घण्टो मे ही आरोपी जितेन्द्र वशंकार पिता छोटे लाल वशंकार उम 24 साल निवासी उडिया मोहल्ला को अभिरक्षा में ले लिया गया आरोपी से पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त चाकू एवं घटना के समय पहने हुये कपडे जिसमे रक्त लगा हुआ है जप्त कर आरोपी को गिफ्तार किया गया ।

Show More
Back to top button