इंदौर। कांग्रेस विधायक(Congress MLA) लक्ष्मण सिंह(Laxman Singh) ने CAA को लेकर बड़ा बयान दिया है.लक्ष्मण ने कहा है CAA कानून बन चुका है. कानून बदलने(change of law) के लिए बहुमत चाहिए यदि बहुमत नहीं है तो हमें उस कानून को मान लेना चाहिए।
वहीं प्रदेश में ऑनलाइन शराब बेचे जाने पर लक्ष्मण ने कहा कि शराब ऑनलाइन बेचे जाने से क्राइम ग्राफ कम होगा।
लोकसभा के पूर्व सांसद ने कहा, “संसद किसी एक पार्टी की नहीं, बल्कि सभी राजनीतिक दलों की होती है। जब केंद्र में हमारी (कांग्रेस) सरकार थी, तब हमने भी कई कानूनों में बदलाव किया था.कांग्रेस विधायक ने दावा किया कि विदेशी मदिरा की ऑनलाइन बिक्री से सूबे की कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार होगा और शराब की दुकानों में होने वाले झगड़ों पर रोक लगेगी.उन्होंने राज्य सरकार की मेजबानी में मार्च के अंत में यहां निजी क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थान डेली कॉलेज में होने वाले आईफा अवॉर्ड समारोह का आयोजन स्थल बदले जाने की मांग भी की.