HOMEMADHYAPRADESH

किशोरी के साथ थाने में हाजिर हुआ था कतिथ अपहर्ता युवक माउथफ्रेशनर के साथ खा लिया जहर, मौत

किशोरी के साथ थाने में हाजिर हुआ था कतिथ अपहर्ता युवक माउथफ्रेशनर के साथ खा लिया जहर, मौत

ग्वालियर।  जनकगंज थाने में किशोरी के अपहरण के मामले में नामजद कृष्णा जैन पुलिस के दबाव में गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे किशोरी के साथ थाने में हाजिर हुआ था। आधा-पौन घंटे बाद ही आरोपित की पुलिस अभिरक्षा में हालत बिगड़ गई।

आरोपित के सल्फास खाने का पता चलते ही पुलिस ने उसे इलाज के लिए जेएएच में भर्ती कराया, जहां उसकी सुबह साढ़े छह बजे मौत हो गई। युवक की हालत बिगड़ने पर किशोरी ने बताया कि पुलिस के सामने हाजिर होने से पहले दोनों आत्महत्या करने का मन बनाकर आए थे। दोनों माउथ फ्रेशनर में जहरीला सल्फास मिलाकर लाए थे। न जाने से कब कृष्णा ने जहरीला माउथ फ्रेशनर गटक लिया और मेरा माउथ फ्रेशनर जेब में रखा है।

पुलिस ने किशोरी की जींस की जेब से माउथ फ्रेशनर बरामद कर लिया है। उसमें से सल्फास की गंध आ रही थी। एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि आरोपित पुलिस अभिरक्षा में आ चुका था, इसलिए उसकी मौत की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। मृतक के पिता शैलेंद्र जैन ने संदेह जताया है कि किशोरी की मां ने उनके बेटे को जहर दिया है।

Related Articles

Back to top button