किसानों को राहत: मध्य प्रदेश में चने के समर्थन मूल्य पर खरीदी की तारीख बढ़ाई गई-CM की घोषणा
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चने (Gram) के समर्थन मूल्य पर खरीदी की तारीख बढ़ा दी गई है।
भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चने (Gram) के समर्थन मूल्य पर खरीदी की तारीख बढ़ा दी गई है। किसानों (farmers) की मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फैसला लेते हुए समर्थन मूल्य पर चने की खरीदी की तारीख 5 जून तक बढ़ा दी है।
बता दें कि 15 मई को चने के समर्थन मूल्य की खरीदी समाप्त हो गई थी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें पता चला है कि कुछ स्थानों पर चना न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे गया है, जिसके बाद किसानों ने सर्मथन मूल्य (MSP)) पर खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग की है। इसपर फैसला लेते हुए अब ये तारीख 5 जून तक बढ़ा दी गई है।
सीएम ने संबंधित विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे एकाध दिन में तैयारी कर लें और फिर समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू की जाए। सीएम ने कहा कि ‘किसानों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है। प्रदेश में किसी भी किसान का चना समर्थन मूल्य से नीचे नहीं बिकने देंगे, इसीलिये हमने चने के समर्थन मूल्क पर खरीदी की तिथि को 5 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है। पहले ये तिथि 15 मई तक थी, जिसे किसानों के आग्रह पर बढ़ाने का हमने निर्णय लिया है।’