MADHYAPRADESH
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की बेटी और IAS अफसर श्यामवीर की सगाई
ग्वालियर। सन 2018 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 284 रैंक लाने वाली ग्वालियर के श्यामवीर सिंह नरवरिया के साथ भारत सरकार के पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल की बेटी का सगाई संबंध समारोह संपन्न हुआ। सोशल मीडिया पर इस रिश्ते की काफी चर्चाएं हो रही है।
श्यामवीर सिंह नरवरिया मूल रूप से भिंड जिले के गोरमी क्षेत्र के प्रतापपुरा गांव के रहने वाले हैं। इनके पिता का नाम सुरेश सिंह नरवरिया है। संघ लोक सेवा आयोग में चयन होने के बाद इन्हें लोधी समाज के गौरव से सम्मानित किया गया था। UPSC 2018 की परीक्षा में इन्होंने 284 रैंक हासिल की थी।
ये हैं फलित
मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल की बेटी फलित सिंह पटेल राजनीति में अपने पिता का काफी सहयोग करती है। प्रह्लाद सिंह के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो बेटियां (फलित और प्रतिज्ञा) एवं एक बेटा प्रबल सिंह पटेल है। राजनीति के अलावा पटेल समाज के सामाजिक संगठन राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है। कुल मिलाकर पॉलिटिक्स में अपने पिता की उत्तराधिकारी हैं।