MP Board Exam 10 Class: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रद्द की 10वीं बोर्ड परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल ने 10वीं की परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है। वहीं, इसके अलावा, माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 12वीं की परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित की गई हैं
मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी के संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल ने 10वीं की परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है। वहीं, इसके अलावा, माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 12वीं की परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित की गई हैं। कोरोना संक्रमण सामान्य होने की स्थिति में इन परीक्षाओं के आयोजन की सूचना 20 दिन पूर्व दी जाएगी।
माशिम ने कहा कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित की जाती हैं। कोरोना संक्रमण सामान्य होने की स्थिति में इन परीक्षाओं के आयोजन की सूचना 20 दिवस पूर्व दी जायेगी। साथ ही नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के परीक्षा परिणाम तैयार किए जाने संबंधी परिपत्र भी जारी किया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल की ओर से जारी अधिसूचना आदेश यहां पढ़ा एवं डाउनलोड किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त पूर्व में एमपीबीएसई, भोपाल की ओर से 10वीं की बोर्ड परीक्षा 30 अप्रैल से, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा एक मई से आयोजित की जानी थी। लेकिन बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 12वीं की परीक्षा को जून के पहले सप्ताह से आयोजित कराने का फैसला लिया गया है। वहीं, 10वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द करने के संबंध में अंतिम फैसला नहीं हो सका था। बीते दिनों 12वीं की परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की तरफ से एक बैठक भी बुलाई गई थी। लेकिन अब फैसला भी हो चुका है और अधिसूचना भी जारी कर दी गई है