HOME

कोरोना के खिलाफ DRDO का एक और धमाका, बनाई एंटीबॉडीज डिटेक्शन किट DIPCOVAN, सरकार से मिली मंजूरी

DRDO ने कोरोना की जल्द जांच के लिए एक एंटीबॉडी टेस्ट किट डेवलप किया है। इसका नाम है DIPCOVAN और ये किट SARS-CoV-2

DRDO ने कोरोना की जल्द जांच के लिए एक एंटीबॉडी टेस्ट किट डेवलप किया है। इसका नाम है DIPCOVAN और ये किट SARS-CoV-2 वायरस के स्पाइक के साथ-साथ न्यूक्लियोकैप्सिड (S&N) प्रोटीन का भी 97% की उच्च संवेदनशीलता और 99% की विशिष्टता के साथ पता लगा सकता है। इसे दिल्ली स्थित वैनगार्ड डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से विकसित किया गया है। ये किट पूरी तरह स्वदेशी है और इसे यहीं के वैज्ञानिकों ने विकसित किया है। इसके बाद दिल्ली के विभिन्न COVID अस्पतालों में 1000 से अधिक रोगियों के नमूनों पर व्यापक जांच के बाद इसकी क्षमता सत्यापित की गई।

 

पिछले एक वर्ष के दौरान इस उत्पाद के 3 बैचों को मान्यता मिली थी। अप्रैल 2021 में ICMR ने इस एंटीबॉडी डिटेक्शन किट को मंजूरी दे दी। मई 2021 में इस उत्पाद को डीसीजीआई, सीडीएससीओ और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से निर्माण, वितरण और बिक्री की स्वीकृति मिल गई। बाजार में इसके आने से कोरोना के एंटीबॉडी टेस्ट में काफी मदद मिलेगी और टेस्ट की गति बढ़ जाएगी।

इससे पहले बुधवार को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कोवीसेल्फ (CoviSelf) नाम के होम टेस्टिंग किट को भी मंजूरी दी है, जो एक रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) किट है। इस किट की मदद से लोग घर बैठे खुद ही अपना कोरोना टेस्ट कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button