HOMEराष्ट्रीय

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद 28 जोड़ी ट्रेनें अगले आदेश तक रद्द, देखें लिस्ट

नई दिल्ली रेलवे ने यात्रियों की कमी और देश में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी के मद्देनजर लंबी दूरी की 28 जोड़ी ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है।

नई दिल्ली रेलवे ने यात्रियों की कमी और देश में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी के मद्देनजर लंबी दूरी की 28 जोड़ी ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है। इनमें शताब्दी, राजधानी, दुरंतो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। उत्तर रेलवे ने आज एक बयान में यह जानकारी दी। रद्द की गई ट्रेनों में 8 जोड़ी शताब्दी, दो जोड़ी दुरंतो, दो जोड़ी राजधानी और एक जोड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

रद्द की गई ट्रेनों में नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-कालका शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी स्पेशल और नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी स्पेशल शामिल हैं। इन्हें 9 मई से अगले आदेश तक रद्द किया गया है। इसी तरह नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी स्पेशल 10 मई से और नई दिल्ली-उना जनशताब्दी स्पेशल 9 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी।

Related Articles

Back to top button