Corona newsHOME

कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से गिरावट, 24 घण्टे में एक लाख 20 हजार आये

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1.20 लाख से अधिक नए मामले

नई दिल्ली, एजेंसियां। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है, हालांकि वायरस से मरने वालों की संख्या सरकार की चिंता भी बढ़ा रही है। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1.20 लाख से अधिक नए मामले मिले हैं, जो 58 दिनों में सबसे कम है। वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 36,50,080 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 22.78 करोड़ को पार कर गया है।

India reports 1,20,529 new #COVID19 cases, 1,97,894 discharges, and 3,380 deaths in the last 24 hours, as per Health Ministry

Total cases: 2,86,94,879

Total discharges: 2,67,95,549

Death toll: 3,44,082

Active cases: 15,55,248

Total vaccination: 22,78,60,317 pic.twitter.com/oF9tm1scaX

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरसक के 1,20,529 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,86,94,879 हो गई है।

इस दौरान हुई 3,380 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,44,082 पहुंच गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,55,248 है।

Related Articles

Back to top button