Corona newsHOME

कोरोना संक्रमितों के स्वजनों को नकली टॉसीलिजुमैब (टॉसी) इंजेक्शन देकर लाखों रुपये ठग रहा था

कोरोना संक्रमितों के स्वजनों को नकली टॉसीलिजुमैब (टॉसी) इंजेक्शन देकर लाखों रुपये ठग रहा था। आ

पुलिस ने एसे ठगोरे को गिरफ्तार किया है जो कोरोना संक्रमितों के स्वजनों को नकली टॉसीलिजुमैब (टॉसी) इंजेक्शन देकर लाखों रुपये ठग रहा था। आरोपित महिलाओं और युवतियों को ही निशाना बनाता था और इंजेक्शन की जगह वैसलीन की डिब्बी या पानी की शीशी देकर रफूचक्कर हो जाता था। आरोपित सुरेश यादव ने प्रारंभिक पूछताछ में चार से ज्यादा घटनाएं स्वीकार ली है।

विजयनगर थाना टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक बाणगंगा निवासी सुरेश पुत्र स्वरुप मूलत: देवास का रहने वाला है और इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। आरोपित इंदौर स्मार्ट सिटी (फेसबुक पेज) पर उन लोगों से संपर्क करता था जो इंजेक्शन,दवाई,ऑक्सीजन,बेड,अस्पताल जैसी वस्तुओं के लिए मदद की गुहार लगाते थे।

आरोपित उसमें से टारगेट चिन्हित कर मैसेंजर पर बात करता और इंजेक्शन व दवाईं देने का झांसा देकर रुपये एठ लेता था। पीड़ित युवती से भी आरोपित युवती को भी दोस्त के चाचा के लिए इंजेक्शन की आवश्यकता था। आरोपित ने उससे भी 2 लाख रुपये ले लिए वैसलीन की डिब्बी देकर फरार हो गया।

Related Articles

Back to top button