कोरोना से कटनी में राहत, जबलपुर में फिर आफत मिले 946 पॉजिटिव
जबलपुर में आज फिर कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। जबलपुर जिले में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या 946 मिली
जबलपुर में आज फिर कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। जबलपुर जिले में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या 946 मिली जो एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। राहत यह है कि आज डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों की संख्या 636 रही।
वहीं कटनी जिले के लिए आज बड़ी राहत की खबर लेकर आई यहां आज 101 कोरोना पॉजिटिव मील जो पिछले 15 दिनों में सबसे कम संख्या है।
बता दें कि संक्रमण बढऩे के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी सेम्पलिंग बढ़ा दी थी और पिछले कुछ दिनों से हर दिन 700 से 800 लोगों की जांच की जा रही थी।
सेम्पलिंग बढऩे के बाद भी संक्रमण की दर पहले 20 प्रतिशत और अब 15 प्रतिशत से नीचे आ गई है।
इस खबर से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है, हालांकि कटनी में अभी भी अधिकांश लोग कोरोना के लक्षण होने के बाद सीधे निजी चिकित्सालयों में भर्ती हो रहे हैं और अन्य जांच व सीटी स्केन की रिपोर्ट के आधार पर निजी चिकित्सालयों में उनका उपचार हो रहा है।