MADHYAPRADESH

कोविड पीड़ितों की सहायता करेंगी राज्य व संभाग स्तरीय समितियां, चिकित्सा सहायता समूह

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी ने कोविड संकट के पीड़ितों की सहायता के लिए ‘सेवा ही संगठन अभियान-2’ शुरू करने के निर्देश दिये हैं। इसी तारतम्य में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने राज्य एवं संभाग स्तर पर सहायता समितियों एवं चिकित्सा सहायता समूह का गठन किया है, जो कोविड पीड़ितों को विभिन्न प्रकार की सहायता उपलब्ध कराएंगी।

प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा द्वारा गठित कोविड 19 राज्य स्तरीय सहायता समिति में भगवानदास सबनानी, श्री रजनीश अग्रवाल, श्री राहुल कोठारी, डॉ. राघवेन्द्र, श्री शैलेन्द्र शर्मा, श्री विजय अठवाल, श्री नरेन्द्र पटेल, श्री प्रदीप त्रिपाठी शामिल हैं। वहीं, राज्य चिकित्सा समूह के संयोजक डॉ. अभिजीत देशमुख एवं सह संयोजक डॉ. रोहित श्रीवास्तव होंगे।

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा द्वारा चिकित्सा सहायता समूह में प्रदेश के प्रत्येक संभाग में एक प्रभारी की नियुक्ति की गई है। इसके अनुसार चंबल संभाग के प्रभारी डॉ. अनिल पचौरी, ग्वालियर संभाग प्रभारी श्री संचेत व्यास, सागर संभाग प्रभारी डॉ. नेहा रेजा, रीवा संभाग प्रभारी डॉ. सत्येन्द्र मिश्रा,शहडोल संभाग प्रभारी डॉ. सुनील राय, जबलपुर संभाग प्रभारी डॉ. अभिजीत सिंह चौहान, नर्मदापुरम संभाग डॉ. सुमित मोड, भोपाल संभाग प्रभारी डॉ. सतीश पिल्लई, इंदौर संभाग प्रभारी डॉ. महेश गुप्ता, उज्जैन संभाग के प्रभारी डॉ. अजय पटेल होंगे।

Related Articles

Back to top button