गांवों में घर-घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग करेंगे युवा, दवाइयों का करेंगे वितरण
कटनी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु शासन प्रशासन सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार प्रयास जारी हैं।
इसी कड़ी में कटनी में अशोका एजुकेशन एन्ड वेलफेयर सोसायटी के द्वारा निवार क्षेत्र के गांवों एवं बस्तियों में जाकर वहां के नागरिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी, इसके साथ ही उन्हें आवश्यक दवाइयों का वितरण किया जायेगा साथ ही वैक्सीन लगवाने के लिये जागरूक किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कटनी के जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अशोक विश्वकर्मा ने बताया कि शहर के मुकाबले गांवों में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इस संकट की घड़ी में शासन प्रशासन का सहयोग करना महत्वपूर्ण है।
अशोका एजुकेशन एन्ड वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से युवाओं की टीम गांव के प्रत्येक घर मे जाकर उनके शरीर का तापमान चेक करेगी उन्हें दवाईयों का वितरण मास्क और सेनेटाइजर के वितरण साथ ही उन्हें वैक्सिनेशन के प्रति जागरूक किया जायेगा।