MADHYAPRADESH
गुरुग्राम में हुई घटना के बाद मप्र में स्कूलों में दिए निर्देश
भोपाल। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि गुरुग्राम में हुई घटना के बाद प्राइवेट स्कूलों को बच्चों की सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं। उनके निवास पर हुए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के हितग्राहियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सीएम ने कहा कि गरीब कल्याण एजेंडे के अंतर्गत प्रदेश में काम हो रहा है। इस साल के अंत तक 7 लाख मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पूरा करने का लक्ष्य है।
अल्प वर्षा को लेकर सरकार चिंतित है, कृषि कैबिनेट में विचार नहीं होगा, बल्कि हल निकाला जाएगा। सूचना आयुक्त के रिक्त पदों के लिए होने वाली चयन समिति की बैठक में जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा को सदस्य बनाया जाने पर नेता प्रतिपक्ष ने आपत्ति ली है। सीएम ने कहा कि इसको लेकर वे नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को जवाब देंगे।