HOMEMADHYAPRADESHराष्ट्रीय

चुनाव से पहले शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक, प्रदेश को मिली कई सौगातें

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट बैठक हुई। चुनावी साल को देखते इस बैठक में जनता को लुभाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए और कई प्रस्ताव पारित हुए। बैठक में सबसे खास 50 साल से ऊपर की अविवाहित महिलाओं को पेंशन देने और भोपाल-इंदौर मेट्रो परियोजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस दौरान
कुल 38 प्रस्ताव पारित किए गए।

चुनाव से पहले शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक, प्रदेश को मिली कई सौगातें

अविवाहित महिला पेंशन को मंजूरी
जानकारी देते हुए जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि बैठक में सरकार ने 50 साल से ऊपर की अविवाहित महिलाओं को भी पेंशन देने का फैसला किया है। वहीं, भोपाल-इंदौर मेट्रो रेल परियोजना को देखते हुए नए पदों भरने को भी मंजूरी दी गई। इसके अलावा सरकार ने मंदिर प्रबंधन संस्थान की स्थापना का प्रस्ताव भी मंजूर किया और पुजारियों के वेतन के लिए सरकार ने कोष बनाया।

बैठक में इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी…

100 छात्रों को फ्री कोचिंग, डॉक्टरों के लिए डिप्लोमा कोर्स
UPSC की प्रवेश परीक्षा की तैयारी दिल्ली में कराने की स्कीम को मंजूरी
मेट्रो परियोजना के लिए बॉन्ड के जरिए फंड जुटाने को मंजूरी
उज्जैन जिले के मागडौन को तहसील बनाए जाने का प्रस्ताव मंजूर
इंदौर स्मार्ट सिटी के लिए भूमि आवंटन को मिली कैबिनेट की मंजूरी
मध्यप्रदेश खाद्य की गठन और नवीन पदों के सर्जन के अनुसमर्थन का प्रस्ताव
शासकीय चिकित्सकों को विशेषज्ञता के लिए ट्रेनिंग कराएगी सरकार
नाबार्ड के लोन से आईटीआई के नवीन भवन के निर्माण की योजना को निरंतर रखने का प्रस्ताव मंजूर
जेल विभाग में मुख्य प्रहरी के 180 नए पद
पुलिस थानों में महिला पुलिसकर्मियों के लिए अलग से कक्ष बनाए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति
बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी, सागर जिले की सुरखी, हरदा जिले के सिराली, भिंड जिले के मालनपुर, बड़वानी जिले के निवाली बुजुर्ग ग्राम पंचायतों को नगर परिषद बनाए जाने का प्रस्ताव मंजूर
ईको पर्यटन के लिए अनुदान जारी रखने और राज्य खाद्य आयोग के गठन को भी कैबिनेट ने दी मंजूरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button