HOMEMADHYAPRADESHजबलपुर

जगतगुरु स्वामी डॉ श्यामदेवाचार्य जी महाराज पंचतत्वों में विलीन

जबलपुर नृसिंह पीठाधीश्वर, जगतगुरु स्वामी डॉ श्यामदेवाचार्य जी महाराज की पार्थिव देह आज सुबह पंचतत्वों में विलीन हो गई। ग्वारीघाट स्थित उनके आश्रम गीताधाम के पीछे नर्मदा तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके उत्तराधिकारी महंत स्वामी नरसिंह दास जी ने दी। हरिद्वार कुंभ से आने के बाद कोरोना संक्रमित हुए महाराजश्री का कल निधन हो गया था।

जगतगुरु स्वामी डॉ श्यामदेवाचार्य जी महाराज पंचतत्वों में विलीनमहाराजश्री का अंतिम संस्कार तो कोरोना प्रोटोकाल के हिसाब से मोक्ष संस्था ने किया। लेकिन विधि विधान रामानंदी परंपरा के तहत संपन्न कराए गए। अंतिम संस्कार के पूर्व उनकी पार्थिव देह पर यज्ञोपवीत सहित अन्य रामानंदी धार्मिक रस्में संपन्न कराई गई। इस अवसर पर गुप्तेश्वर के महंत स्वामी मुकुंददास जी महाराज, स्वामी अनूपदेव शास्त्री, स्वामी हनुमानदास शास्त्री, सनातन धर्म महासभा के श्याम साहनी, विष्णु पटेल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button