HOME

जगमोहनदास वार्ड की बेटी श्रेहा का हुआ वार्ड दौरे में जगह जगह भव्य स्वागत-सभी का मिल रहा आशीर्वाद।

जनता को हो रही असुविधा पर जताई चिंता

कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रेहा रौनक़ खंडेलवाल द्वारा वार्ड क्रमांक 11 एवं 12 में जनसम्पर्क किया,जगमोहन दास वार्ड में जन्मी श्रेहा का वार्ड के प्रतिष्ठित नागरिकों एवं समाजसेवियों ने भव्य स्वागत कर आशीर्वाद दिया।श्रेहा खंडेलवाल ने बताया की मामूली बारिश होने पर पूरे शहर के गली मोहोल्लों में पानी भार गया है,इसने भाजपा के विकास के दावों की पोल खोलकर रख दी है।

जगमोहनदास वार्ड की बेटी श्रेहा का हुआ वार्ड दौरे में जगह जगह भव्य स्वागत-सभी का मिल रहा आशीर्वाद।

देर रात तक चले जनसम्पर्क के बाद श्रेहा ने बताया की कई बस्तियों में सड़क एवं लाइट की समुचित व्यवस्था नहि है।जनता को लुभावने वादे कर भाजपा ने जनता को छलने का काम किया है।वार्ड क्रमांक 45 के जनसम्पर्क के दौरान जनता ने वार्ड में सड़क की समस्या को प्रमुखता से रखा,अमीरगंज मुख्य मार्ग पूरी तरह ग्रसित है,वार्डवसियों को विश्वास दिलाते हुए महापौर प्रत्याशी ने कहा की कांग्रेस की नगर सत्ता आते ही वार्ड की तमाम समस्याओं को हल किया जाएगा।

जनसमापरक के दौरान पार्षद प्रत्याशी वार्ड 11 डब्बू विश्वकर्मा,वार्ड 12 प्रत्याशी विजय मंगल चौधरी,वार्ड 45 अरुण जैसवाल,समाजसेवी रमन सेठी,डाक्टर ब्र्महा जसूजा,प्रियदर्शन गौड़,विक्रम खमपरिया,राकेश जैन,मनु दीक्षित,अंशू मिश्रा,रौनक़ खंडेलवाल,मंजु निषाद,मयंक गौड़,नमन जैन,श्वेता कटारें,शशि यादव,अनिता जैसवाल,विकास रय,मिटेश खन्ना,अशिमा गौड़,दीपा मोहनानी,एकता मोहनानी,रश्मि सराओगी,गीता बरसाइयाँ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button