HOMEMADHYAPRADESHजबलपुर

जबलपुर में ट्रेन में युवक के पास मिले 50 लाख 94 हजार रूपये, हवाला का संदेह, जांच शुरू

आरपीएफ ने शनिवार को रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन में सफर कर रहे एक युवक के पास से लाखों रूपये नगद बरामद किए हैं

जबलपुर । आरपीएफ ने शनिवार को रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन में सफर कर रहे एक युवक के पास से लाखों रूपये नगद बरामद किए हैं। आरपीएफ को संदेह है कि ये रूपये हवाला के हैं। गिरफ्त में आया युवक भोपाल का रहने वाला है। आयकर विभाग को भी इस विषय में सूचना दे दी गई है।

युवक के पास मिले 50 लाख 94 हजार रूपये
आरपीएफ के मुताबिक शनिवार को जबलपुर मुख्य रेल्वे स्टेशन में उपनिरीक्षक आर के चाहर, आरक्षक अमित यादव व आरक्षक शहजाद खान चेकिंग कर रहे थे। तभी गाड़ी संख्या 01464 सोमनाथ एक्सप्रेस PNR no. 8738936574 कोच नं. B2 seat no. 01 पर बैठा यात्री उन्हें संदिग्ध लगा। युवक के पास रखे बैग को देखते हुए जब आरपीएफ को संदेह हुआ और वो पूछताछ करने लगे तो पर युवक हंगामा करने लगा और उनसे अभद्रता भी की। इसके बाद आरपीएफ के जवानों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देते हुए युवक को ट्रेन से उतारा और बैग चेक किया तो उसमें 50 लाख 94 हजार रूपये नगद रखे हुए मिले। जिस युवक के पास से रूपये मिले उसका नाम राजेश पाल (उम्र 47 वर्ष) निवासी भोपाल बताया जा रहा है।

आरपीएफ ने आयकर विभाग को दी सूचना
राजेश पाल को ट्रेन से उतारने के बाद आरपीएफ पुलिस उसे रूपयों के साथ थाने ले आई। इसके साथ ही आयकर विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है। आयकर विभाग के सहायक आयुक्त/अन्वेषण योगेन्द्र ठाकुर अपने स्टाफ के साथ अब इस सम्बंध में पूछताछ करेंगे। राजेश पाल पर रेल अधिनियम की धारा 145 का उल्लंघन पाये जाने पर उसके विरुद्ध रेसुब पोस्ट जबलपुर में अपराध क्रमांक 801/2021धारा 145 रेल अधिनियम 1989 के तहत अपराध पंजीकृत किया गया है।

Related Articles

Back to top button