Corona newsKATNI

जबलपुर में बढ़ा कोरोना संक्रमण, कटनी की स्थिति ठीक

जबलपुर। जबलपुर जिले में बीते दो दिनों में कोविड संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ी है। वहीं समीपी जिले कटनी के हालात फिलहाल ठीक हैं

जबलपुर। जबलपुर जिले में बीते दो दिनों में कोविड संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ी है, वहीं समीपी जिले कटनी के हालात फिलहाल ठीक हैं।

जबलपुर जिले में आज मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 870 है। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों की संख्या 813 रही।

वहीं कटनी में बुधवार को 659 सेम्पल की रिपोर्ट में 132 लोगों में संक्रमण की पुष्टि जबकि 117 ने  कोरोना को मात दी। जिसमे रेपिड एंटीजन टेस्ट की 300 सेम्पल की रिपोर्ट में 66 और मेडिकल कॉलेज जबलपुर से मिली 359 सेम्पल की रिपोर्ट में भी 66 मरीज मिले हैं। इन आंकड़ों के आधार पर आज कटनी जिले में संक्रमण की दर 20 प्रतिशत के आसपास रही। 1 मई को 110, 2 मई को 190, 3 मई को 138, 4 मई को 140 और आज 5 मई को 132 केस मिले हैं। जिले में अब तक कुल 7 हजार 809 पॉजीटिव केस मिल चुके हैं। पिछले 24 घण्टे में 117 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक 6664 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

Related Articles

Back to top button