HOMEशहर

ढह गया कटनी नदी के निर्माणाधीन पुल का क्षतिग्रस्त स्लैब, अब नए सिरे से होगा निर्माण

कटनी। मंगलवार की रात करीब १२ बजकर ५० मिनट पर कटनी नदी के निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त स्लैब को एक ही झटके में विस्फोट के जरिए ढहा दिया गया। एक सेकेंड से भी कम समय में जोरदार धमाके के बीच क्षतिग्रस्त स्लैब भरभराकर नीचे गिर गया। इस दौरान जोर का धमाका भी हुआ,

जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का भी माहौल रहा। इस दौरान कटनी नदी पुल से आवागमन पर रोक लगाई गई थी। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के साथ ही ब्रिज कार्पोरेशन के अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी रही। इस दौरान चांडक चौक से नदीपार के बीच करीब ५ घंटे तक आवागमन पूरी तरह से बंद रहा। आवागमन बंद करने के साथ ही नदीपार और इससे लगे क्षेत्रों के लोगों को अपने घरों में ही रहने के लिए कहा गया था।

इस दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा। कटनी नदी के निर्माणाधीन पुल का निर्माण अब नए सिरे से होगा।
पहले से ही बने पिलर पर नए सिरे से स्लैब ढाला जाएगा। फिलहाल कटनी नदी पुल निर्माण का ठेका रीवा की फर्म रामसज्जन शुक्ला के पास है, लेकिन ब्रिज कार्पोरेशन द्वारा मिशन चौक ओव्हर ब्रिज का निर्माण कर रहे मिश्रा कंसट्रक्शन कंपनी से भी पुल का काम कराए जाने पर विचार चल रहा है।

Related Articles

Back to top button