तहसीलदार की उदासीनता पर विहिप बजरंग दल एवं ग्रामवासियों ने दर्ज कराया विरोध
कटनी। लगातार तीन बार ज्ञापन शिकायत के बाद भी प्रशासन मौन पूरे मामले की बात करे तो मामला कटनी जिले की ग्राम पंचायत बिलहरी का है जहां गया कुंड के आस पास चरनोई मद की भूमि जिसका खसरा नंबर 08 रकवा कुल 0,50 हेक्टियर शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा का मामला प्रकाश में आया है पूर्व में भी सन 2022 में ग्राम वासियों सहित विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध जताते हुए ज्ञापन सौप करवाई की मांग की गई थी इसके बाद लगभग एक माह पूर्व भी ज्ञापन शिकायत पत्र तहसीलदार बिलहरी को दिया गया था लेकिन प्रशासन ने आज दिनांक तक जब कोई कार्यवाही नहीं की तो फिर तीसरी बार शिकायत पत्र विहिप बजरंग दल एवं ग्रामवासियों द्वारा तहसीलदार को सोपा गया है जिसमे तुरंत कार्यवाही कर अवैध कब्जा हटाने की मांग की गई है।
क्योंकि पूर्व में भी ज्ञापन शिकायत पत्र सौप कर कार्यवाही की मांग की गई है पर आज दिनांक तक न तो अवैध कब्जे हटाए और न ही कोई कार्यवाही प्रस्तावित की गई है कार्यकर्ताओं और ग्राम वासियों ने बताया की सालो बीत जाने पर भी कार्यवाही न होना आखिर क्यों ये सब अधिकारी पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है आखिर कोन दबंगियो के कारण ये अवैध कब्जा आज दिनांक तक नही हटाया गया आखिर अधिकारियों के ऊपर किसका दबाव है पूरी उम्मीद के साथ एक बार फिर विहिप बजरंग कार्यकर्ताओं सहित ग्राम वासियों के द्वारा तहसील दार को शिकायत पत्र सोपा गया है और अवैध कब्जा हटाने की मांग की गई है।
ज्ञापन के दौरान जिला सह संयोजक सौरभ चौरसिया, गौरव नायक जिला गौ रक्षा लकी सोनी प्रखंड अध्यक्ष चंदन यादव प्रखंड उपाध्यक्ष महेन्द्र यादव प्रखंड संयोजक आजाद पूरी सह संयोजक सत्यम सेन संपर्क प्रमुख राकेश कोरी राज चौरसिया मोनू मिश्रा विष्णु साहू मोनू साहू सुभाष बर्मन सहित भारी सख्या में विहिप बजरंग दल एवं ग्रामवासियों की मौजूदगी रही।