थाना रंगनाथनगर की त्वरित कार्यवाही ने नाबालिक बालिका को 03 दिन के अंदर दस्तयाब कर किया परिजनो के सुपुर्द
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा नाबालिक बालक/बालिकाओं के गुमशुदगी के प्रकरणों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए गुमशुदा बालक बालिकाओं की दस्तयावी हेतु चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत अधिक से अधिक दस्तयावी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए
दिनांक 03/12/23 को फरियादिया रेखा चौधरी निवासी मदन मोहन चौबे वार्ड थाना रंगनाथ नगर कटनी की उपस्थिति आकर अपनी 16 वर्षी बालिका के बिना बताए घर से चले जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर त्वरित प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर आदेशानुसार अपहर्ता की तलाश प्रारंभ कर दी गई। तलाश हेतु थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन नामदेव के द्वारा टीमों को शहर तथा शहर के आसपास के क्षेत्र में तलाशी हेतु रवाना किया जाकर सरगर्मी से तलाश की गई शहर लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए उक्त अपहर्ता की सरगर्मी से तलाशी किए जाने पर उक्त नाबालिक बालिका को रेलवे स्टेशन के पास से दस्तयात किया गया एवं परिजनों के सुपुर्द किया गया।
अपहृता की दस्त्याबी में विशेष भूमिका थाना प्रभारी रंगनाथनगर उपनिरी नवीन नामदेव, सउनि विनोद चौधरी, प्र.आर. अर्जुन तिवारी, प्र.आर. रामपाल बागरी, म.आर. रुचिका, आर.अमित आर.नवीन दत्त व स्टाफ सराहनीय की भूमिका रही।